India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 मैं बीजेपी ने अपने साथ सांसदों को इस चुनावी रण में उतारा है। इसमें सांसद महंत बाबा बालक नाथ योगी। बाबा बालक नाथ इन चावन में विधानसभा सीट तिजारा से लड़ रहे हैं। बाबा बालक नाथ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा रण में 36 वर्षीय पूर्व बीएसपी नेता इमरान खान को उतारा है।
अलवर की तिजारा विधानसभा सीट पर बीजेपी के बालक नाथ शुरूआती रुझान में आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड के बाद बाबा बालक नाथ 13671 वोटों से आगे चल रही है।
नहीं थोड़ी देर बाद कांच पर राउंड तक बाबा बालक नाथ को 34000 प्राप्त हुए। दूसरी औरत देखें तो इमरान खान को 18 34 वोट प्राप्त हुआ।
जानकारी के लिए बता दीजिए 2019 में बाबा बालक नाथ ने लोकसभा चुनाव में अलवर से कांग्रेस के बवाल जितेंद्र सिंह को हराया था। बाबा बालक नाथ को बीजेपी का फायर ब्रांड नेता कहा जाता है। उनके चुनाव प्रचार में खुद यूपी के सीएम योगी शामिल हुए थे। उन्हें फ्यूचर सीएम का खिताब भी दिया गया है।
ये भी पढे़- Sheo Chunav Results: BJP-कांग्रेस को छोड़ा पीछे! रविंद्र सिंह भाटी कर रहे बहुमत हासिल