India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चल रहे विधान सभा चुनावों के दौरान चल रही ED की कार्रवाई ने सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। ईडी द्वारा आज सुबह सीनियर आईएएस सुबोध अग्रवाल से घर-आफिस के साथ परियोजना से जुड़े सभी अफसरों तथा ठेकेदारों के पास दो दर्जन ठिकानों पर एक ही समय पर छापे मारे है।
ईडी की चल रही इस कार्रवाई के बाद अब प्रदेश के जल संसधान मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय द्वारा एक बयान जारी किया गया है। मालवीय द्वारा कार्रवाई पर कुछ गहरे सवाल उठाए है। उनका कहना है कि यह सारे नेता तथा उम्मीदवार कहीं नहीं जाएंगे। चुनाव के बाद भी ईडी आराम से अपनी कार्रवाई को जारी रख सकती है। जिससे कोई भी किसी परेशानी का साना किए बीना ईडी का सहयोग भी कर सकें।
ये भी पढ़े- Raj Kundra-UT 69: रिलीज़ के साथ ही हुई लीक! राज कुंद्रा की UT-69 को हुआ नुकसान