India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: MP किसी हम शिवराज चौहान द्वारा मीडिया से बातचीत में बताया गया कि राहुल और प्रियंका गांधी दोनों भाई बहन लगातार झूठ बोलते हैं। शिवराज को कहना है कि राहुल के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए पनौती वाले बयान को गंभीर रूप से लिया गया। उनका कहना है कि यह बयान शर्मनाक है। राहुल गांधी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। उन्हें उन्हें भारत की हर पर खुशी मिल रही है। राजस्थान में भी दोनों भाई बहन झूठ का का पुलिंदा परोसने की कोशिश कर रहे हैं। MP मैं प्रियंका गांधी का कहना था कि एक किस साल में 21 लोगों को भी नौकरी नहीं दे सकी है सरकार। 50 साल लोगों को नियुक्ति पत्र तो मैं अपने हाथों से ही सौंपे है।
राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग है 3 दिसंबर को राजस्थान के सांसद मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में वोटो की गिनती होने वाली है। इससे पहले जयपुर पहुंचे शिवराज द्वारा राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला गया था। उनका कहना था कि भाजपा की रणनीति हिंदू वोट लामबंद करने की है। शिवराज द्वारा उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का मुद्दा भी उठाया गया।
शिवराज द्वारा गहलोत सरकार के बारे में बात करते हुए उनका जिक्र भ्रष्टाचार के प्रमुख से किया गया। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन पर है। सरकार की योजना भवन में करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। जल जीवन मिशन लोगों के घर-घर जल पहुंचने के लिए था परंतु यहां लोगों ने 20 करोड रुपए का घोटाला कर दिया। 12 साल में 11 लाख अपराधों का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही राजस्थान साइबर अपराधों में भी नंबर वन पर है।
सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि वह मध्य प्रदेश से आते हैं। वह शांति का टापू है। किसी की क्या मजा कि यहां सांप्रदायिक दंगे हो जाए, कोई आंख उठा कर देख लें। जहां पूरे राजस्थान को दंगों की आग में झोक दिया गया है। राजस्थान की सरकार का मूल मंत्र तृष्टिकारण रहा है। हिंदू त्योहारों पर धारा 144 लगाना। शोभा यात्राओं पर प्रतिबंध करना। पूरे देश को हैरानी थी कि आतंकी कन्हैया लाल जी की गर्दन काट कर ले गए। इन्होंने राजस्थान को अपराधों का गढ़ बना दिया है।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के वीडियो तथा ट्वीट पर भी सवाल उठाए। शिवराज का पूछना है कि गहलोत जी कहते हैं कि 200 सीटों पर मेरा ही चेहरा है। वह ही मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं। उनकी इस बात पर शिवराज मैं एक कहावत कहानी की मां को बदलने के लिए गाली भी है ख्याल अच्छा है। उनके चेहरे ऐसे हो गए हैं कि कोई उसे पर जाने नहीं वाला। इस बार कांग्रेस की हार पक्की। यह चेहरा 4 साल तक तो सरकार बचाने के लिए रिजॉर्ट में ही था।
ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: अमित शाह का रोड शो हुआ रद्द, किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक नाराज