India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: PM मोदी मंगलवार यानी आज कोटा के संभाग में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे, PM की पहली जनसभा बारां के अंता विधानसभा क्षेत्र में होगी, वहीं उनकी दूसरी सभा कोटा शहर में होगी, बारां में आयोजित सभा में PM मोदी बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे, कोटा शहर में हो रही सभा में कोटा और बूंदी की लोकसभा सीटों के क्षेत्र को साधने का प्रयास किया जाएगा, PM मोदी की सभा से पहले ही बागियों के तेवर भी नरम पड़ते नजर आ रहे हैं।
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से BJP के बागी पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने सोमवार रात लोकसभा स्पीकर के ऑफिस पहुंचकर उनसे मुलाकात की, इसके बाद माना जा रहा है कि राजावत के तेवर नरम पड़ गए हैं, वहीं दूसरी ओर बूंदी से BJP के बागी रुपेश शर्मा को भी मनाने का जतन तेज कर दिया गया है, PM की सभा से पहले BJP के लिए कुछ अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं, PM की सभा को हड़ौती की सभी 17 विधानसभाओं पर जीत के नजरिए से देखा जा रहा है, कुछ जगह जहां कांटे की टक्कर है, वहां यह सभा परिवर्तन लाएगी, ऐसा माना जा रहा है, कोटा में PM मोदी की सभा को लेकर पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद है।
PM मोदी कोटा के दशहरा मैदान में करीब 1:20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे, इससे पहले PM अंता में सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे, PM के दौरे को लेकर पुलिस महकमे ने बड़ी तैयारी की है, PM की जनसभा को देखते हुए एक IG तीन DIG, तीन SP, 30 एडिशनल SP, 30 DSP रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं, यही नहीं 1900 के करीब पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी, CRPF के जवान भी तैनात किए गए हैं, जो सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे, किसी भी स्तर पर चूक नहीं हो, इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है, मंगलवार को कोटा में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, PM के रूट के बिजली के तारों को भी ऊंचा कर दिया गया है।
Read More: