India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार दिपावली के बाद से होगा शुरु। BJP एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक पार्टी की जीत पक्की करने के लिए राजस्थान के दौरे पर आएंगे। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की सभा बाड़मेर जिले में तय की गई। पीएम मोदी 15 नवंबर को जिले के बायतु में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, राहुल गांधी यहां 17 नवंबर को सभा करेंगे। तीन दिन में यहां दोनों पार्टियों के दो बड़े नेताओं की सभा होंगी।
बाड़मेर की सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी
सीट BJP कांग्रेस
शिव स्वरूप सिंह खारा अमीन खान
बाड़मेर दीपक कड़वासरा मेवाराम जैन
बायतु बालाराम मूंढ़ हरीश चौधरी
पचपदरा अरुण अमराराम चौधरी मदन प्रजापत
सिवाना हम्मीर सिंह भायल मानवेंद्र सिंह
गुड़ामालान के.के. बिश्नोई कर्नल सोनाराम
चौहटन आदुराम मेघवा पद्मराम मेघवाल
बाड़मेर की सिवाना और शिव सीट पर कांग्रेस से बागी हुए नेता भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह बाड़मेर और शिव सीट पर BJPसे बागी हुए नेता भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा आरएलपी और निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में डटे हुए हैं।
बाड़मेर में 19 लाख 25574 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 1026486 और महिला मतदाता 899081 हैं।
ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: 35 वोटरस के लिए बनेगा मतदान केंद्र, पहवली…