India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Election 2023 News: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी देर शाम फतेहपुर पहुंचे, इस दौरान ओवैसी ने बीकानेर रोड के पास ही एक निजी खेल मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए हुए ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों पर जमकर हमला बोला और दोनों पार्टियों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया।
सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, कि मेरी जनसभा के बाद कल सब यही बोलेंगे कि ओवैसी वोट काटने आया है, तोड़ने आया है लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं कुछ काटने नहीं आया है। मेरे जिंदगी का मकसद जोड़ना रहा है और मैं जोड़ता रहूंगा। यहां पर मैं तोड़ने नही जोड़ने आया हूं। हां, मैं उन लोगों को तोड़ने आया हूं, जो गरीब जनता के दिलों को तोड़ चुके हैं। हां, मैं उन को तोड़ने आया हूं, जिन्होंने नौजवानों के ख्वाबों को चकनाचूर किया है। मैं उन लोगों को तोड़ने आया हूं, जिन्होंने हमारे बुजुर्गो के सपनों को पूरा नहीं किया।
ओवैसी ने आगे य़े भी कहा, कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस मेरे बारे में क्या कहती है। तुम मुझे जितना गाली दोगे, उतना ही मुझे रात में नींद अच्छी आती है। याद रखो कांग्रेस वालो तुम्हारे इल्जामात मेरे हौसले और जज्बे को और बढ़ाते हैं। अशोक गहलोत व राहुल गांधी के कारण मोदी दूसरी बार सत्ता में है, तो वो तुम्हारी वजह से है मेरी वजह से नहीं। इनके झूठे वादों की वजह से बीजेपी कामयाब हो जाती है।
ओवैसी ने ये भी कहा, कि जब से बीजेपी की देश में सरकार बनी है तब से नफरत को मनशुबंद तरीके से फैलाया गया। नफरत को इतना फैलाया गया कि जुनैद और नसिर को ले जाकर हरियाणा में जिंदा जला दिया जाता है, जब इनको जिंदा जला दिया गया तो राहुल गांधी और अशोक गहलोत नही गए। कांग्रेस वाले कहते हैं की वे नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलेंगे, अगर प्यार मोहब्बत की दुकान ही खोलना था तो जाते जुनैद और नासिर के घर। हम गए थे उनके परिवार से मिलने।