India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: BJP के मीडिया सेंटर पर की गई आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के चलते केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी कई बार फिसली। ऐसे तो उनकी जवान इस चर्चा के दौरान कई बार पिकनिक परंतु यह चर्चा का विषय तापमान जब मंत्री जी ने पीएम को ही भ्रष्टाचारी बताया। मंत्री कैलाश अशोक गहलोत को घेरने और योजनाओं को फ्लॉप साबित करने में इतनी जल्दबाजी में नजर आए की कई जगह कांग्रेस की जगह भाजपा और जहां भाजपा बोलना था वहां कांग्रेस का नाम ले गए।
OPS गारंटी पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस को घेरने की जल्दबाजी में बोल गए की OPS कांग्रेस ही लाई थी, जब यूपीए की सरकार थी और OPS इन्होंने ही लागू की थी, जबकि मंत्री जी कहना चाहते थे कि NPS कांग्रेस की देन है।
दूसरी बार उनकी जुबान फिसली तो वह बोले कि उनके द्वारा पहले से ही 600 में गैस दी जा रही है। जबकि वह चर्चा के दौरान उज्ज्वला योजना का नाम लेना ही भूल गए।
इतना ही नहीं मंत्री जी ने गहलोत के 15 लाख के बीमा को 15 हज़ार का बताते हुआ इस पर चर्चा तक कर डाली। मंत्री जी ने तब तो हद ही कर दी जब देश के प्रधानमंत्री को ही भ्रष्टाचारी बता दिया, हालांकि मंत्री जी ने यह बात जुबान फिसलने के चलते कही थी। हालांकि मंत्री जी को इस बात का अहसास प्रेस वार्ता के अंत तक नहीं हुआ था।
मंत्री ने प्रेसवार्ता में कांग्रेस विधायकों को खुल्ला सांड तक बोल दिया मंत्री बोले कि अशोक गहलोत ने खुल्ला सांडों को छोड़ दिया है, जिन्होंने पूरे प्रदेश में लूट मचाने का काम किया। मंत्री ने मुख्यमंत्री गहलोत और पीसीसी चीफ को बंदरिया कह कर कहा कि जब बिच्छु काट जाता है वैसे हालत हो रहे हैं।
Also Read: