India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023 Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की डेट नजदीक आ चुकी है। BJP और कांग्रेस द्वारा प्रदेश में जोर शोर से प्रचार कर रहे है। आज प्रदेश में पीएम मोदी कई जगहों पर रैली कर सभाएं संबोधित करने वाले है। उनके साथ इस दौरे में अमित शाह, योगी अदित्यनाथ, स्मरीति ईरानी और जेपी नड्डा भी प्रदेश का दौरा करने वाले है।
राजस्थान के बीकानेर में पीएम मोदी ने रोड शो किया। पीएम कैसे रोड शो में बीजेपी प्रेमियों की काफी उमड़ी। उनसे मिले इस प्यार को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा “बीकानेर के रोड शो में मेरे परिवारजनों का उत्साह और भाजपा पर उनका अटूट विश्वास, राज्य में बदलाव की गारंटी दे रहा है। भारी समर्थन और स्नेहपूर्ण आशीष के लिए आप सभी का हृदय से आभार।”
बीकानेर के रोड शो में मेरे परिवारजनों का उत्साह और भाजपा पर उनका अटूट विश्वास, राज्य में बदलाव की गारंटी दे रहा है। भारी समर्थन और स्नेहपूर्ण आशीष के लिए आप सभी का हृदय से आभार। pic.twitter.com/3NbLCgMFjn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2023
“अदब के साथ माथे पर उठाकर लाये थे गुरु ग्रन्थ साहिब” PM बोले सिख गुरुओ की सेवा करना हम सेवको के हिस्से में था तो हमने करदिय।
ये भाजपा ही है, जो सिख गुरुओं की परंपरा के सम्मान के लिए सदैव समर्पित रही है। pic.twitter.com/n0ZVBdhQxO
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2023
PM ने कहा की जहाँ एक तरफ बीजेपी लोगो के और प्रदेश के विकास में जुटी है, वही दूसरी तरफ कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार का मौका तलाश रही ह।
एक तरफ भाजपा है, जो जनता-जनार्दन की सुविधाओं के लिए निरंतर जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस है, जो हर काम में भ्रष्टाचार का मौका खोज लेती है। pic.twitter.com/pEF8rJjtYw
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2023
पीएम मोदी का कहना है कि, ”राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में बीजेपी की सरकार है…वहां पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर है…लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार ऊंचे दामों पर पेट्रोल बेचती है…मैं गारंटी देता हूं कि इसके बाद बीजेपी की सरकार बनी तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी… इससे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी…”
#WATCH | PM Modi, addressing an election rally in Rajasthan's Pali, says, "…In the neighbouring states of Rajasthan, there is a BJP government… There, petrol is Rs 97 per litre… But the Congress government in Rajasthan sells petrol at higher prices…I give a guarantee that… pic.twitter.com/nyXkLIiz7i
— ANI (@ANI) November 20, 2023
पीएम मोदी ने राजस्थान के पाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए राजस्थान में विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार की जरूरत है। कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।” यह पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं सोचती है।”
#WATCH | PM Modi addressing an election rally in Rajasthan's Pali says "Today, we are working hard to become a developed nation. For this, a government which gives priority to development is needed in Rajasthan. Nothing is more important than corruption and familial politics for… pic.twitter.com/kCxVcPCc2b
— ANI (@ANI) November 20, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है। हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा, जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो। आज बड़े विश्वास से मैं 2 बात कह रहा हूं। पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, ये कभी भी उतरते नहीं हैं।
पाली में PM के स्वागत में जनसभा में उमड़ी लोगो की भीड़ ने PM को काफी प्यार दर्शाय। पं द्वारा ट्वीट किआ गया ” पाली में उमड़े जनसागर का स्नेह हृदय को छू गया!”
पाली में उमड़े जनसागर का स्नेह हृदय को छू गया! pic.twitter.com/vTnqTORZo2
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2023
पीएम मोदी ने बताया कि “बीतें कुछ दिनों सेमैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है – जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।”
चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के पाली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि हर गरीब, दलित, पिछड़े, हर परिवार तक जीवन की मूल सुविधाएं पहुंचे।
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की पहल शुरू की गई। जिसके तेहत उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरस में उत्साह जगाया और इसके प्रथम चरण में राज्य के हर क्षेत्र के लोग यानी 60 हजार से अधिक वोटरस ने घर बैठे अपने वोटिंग राइट का उपयोग किया।
रविवार को चुरू के तारानगर में BJP उम्मीदवारों का साथ देते हुए राजस्थान में सत्तारूढ़ अशोक गहलोत सराकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम का कहना है की कांग्रेस और विकास एक दूसरे के दुश्मन थे, है और रहेंगे।
UP के CM योगी और असम के CM हिमंत बीसवा सरमा भी आज करेंगे चुनावी प्रचार।
ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: हिमाचल और कर्नाटक में डबल इंजन को किया सीज! दौसा की चुनावी रैली में बरसे राहुल