India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan Election 2023 Live: राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी। इसके बाद इन वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा 200 सदस्य़ीय सीटों में से 99 सीटें हासिल की गई थ। वहीं BJP द्वारा 73 सीटें जीती गईं थी।
राजस्थान के विषय पर आज कांग्रेस की केंद्रीय तचुनाव समिति की एक बैठक होने वाली है। यह बैठक कांग्रेस के मुख्यालय में की जाएगी। यह चर्चा राजस्थान में बची सीटों के उम्मीदवारोंं को तय करने के लिए की जाएगी।
राजस्तान के विधानवसभा चुनााव की तारिख में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। जिस कारण भीलवाड़ा के चुनाव आयोग के अधिकारी वोटर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अलग अलग करीकों का इस्तमाल कर रहे है। आयोग द्वारा फिल्मों के पोस्टर पर डायलॉग के माध्यम से लोगों से वोट की अपील कर रहे है।
VIDEO | Election Commission makes efforts to increase voter participation in Bhilwara through unique initiatives
With assembly elections in Rajasthan less than a month away, Election Commission officials in Bhilwara have come up with unique ways to increase voter participation.… pic.twitter.com/Y32dDufhfT
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2023