India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को ईडी के जरिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जिसके चलते उन्होंने ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन करा। कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी की छापेमारी के विरोध में एकत्रित हुए।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा गया कि चुनाव नजदीक आते ही कार्रवाई शुरू हो जाती है। सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी छापेमारी के लिए पहुंच जाती है। ये कार्रवाई पूरे साल क्यों नहीं की जाती। अगर जांच करनी है या छापा मारना है तो कभी भी करो, चुनाव आते ही क्यों कार्रवाई की जाती है। चुनाव सामने आते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी की गई और वैभव गहलोत को नोटिस थमा दिया गया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी अमृता धवन, प्रदेश कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राजस्थान सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, गोपाल मीणा, रफीक खान, सतवीर चौधरी, आलोक बेनीवाल, इन्दिरा मीणा, जियाउर रहमान, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, नसीम अख्तर इंसाफ, विधायक गंगा देवी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, कैलाश मीणा, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर, वेदप्रकाश सोलंकी, रामसिंह कस्वा, स्वर्णिम चतुर्वेदी, आर. सी. चौधरी, वक्फ बोर्ड के चेयरमेन डॉ. खानू खॉं बुधवाली, देशराज मीणा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम, युवा कांग्रेस के यशवीर सूरा, सतवीर आलोरिया, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए।
ये भी पढ़े- Karva Chauth: रामायण के समय से चल रहा करवाचौथ, जानें क्या है इसके इतिहास की रोचक कहानी