India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023 : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी थी। इसी को देखते हुए अब कांग्रेस अब टिकटों पर निर्णय करने में तेजी दिखा रही है। मध्यप्रदेश की 130, मिजोरम की 40 व छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर उम्मीदवार चयन पर अंतिम फैसला करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की बैठक गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को होगी।
कांग्रेस के उच्च सूत्रों से पता चला है कि राजस्थान को छोडकर शेष अन्य चुनावी राज्यों में संभावित उम्मीदवारों के स्क्रीनिंग का काम लगभग हो चुका है। बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी में तय किए गए नामों को सीईसी के समक्ष रखा जाएगा। वे इस पर अंतिम फैसला करेगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मध्यप्रदेश की 230 में से 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट किए जा चुके हैं, जिसकी घोषणा श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद की जाएगी। इसके बाद राजस्थान में प्रदेश इलेक्शन कमेटी यानी पीईसी और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होना अभी बाकी है। इसके बाद सीईसी की बैठक 16 या 17 अक्टूबर को हो सकती है।