India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan Crime: राजस्थान के डीग जिले की खोह थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर असलम उर्फ बच्ची अपने घर नहाने आया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर खोह थाना पुलिस ने तीन टीमें बनाकर 2 जुलाई मंगलवार सुबह बदमाश के घर पर दबिश दी। जिसके बाद पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर असलम उर्फ बच्ची के पेट में और दोनों पैरों में एक-एक गोली लगी। गोली लगने से आरोपी घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
घायल असलम को उपचार के लिए पुलिस डीग जिला अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने असलम को भरतपुर रेफर कर दिया है। जिसके बाद पुलिस अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर असलम को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लेकर गई, वहां से भी डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।
Also Read: Ajmer Accident : वीडियो कोच बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने बचाई कूद कर जान