इंडिया न्यूज, जयपुर
Rajasthan Computer Instructor Recruitment 2022 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10157 कंप्यूटर अनुदेशकों के पदों पर भर्ती निकाली थी। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख कल यानि 9 मार्च को है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह कल रात 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते है।
इन पदों में से बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पद व वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती की जा रही है। वहीं अब तक बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए करीब 1.48 लाख और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए करीब 20 हजार आवेदन आ चुके हैं। वहीं यह भी माना जा रहा है कि अंतिम दो दिनों में आवेदनों की संख्या तेजी आ सकती है।
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पद
8974 पद – गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी)
888 पद – अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी)
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशकों के पद
282 – गैर अनुसूचित क्षेत्र
13 – अनुसूचित क्षेत्र
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या फिर कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी या एमसीए/बी लेवल/सी लेवल या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
वहीं बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए ग्रेजुएट व ए लेवल / पीजीडीसीए या कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में बीई/बीटेक या कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी या बीसीए या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है।
Rajasthan Computer Instructor Recruitment 2022