India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Political News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब केवल तीन से चार महिनों का समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। इस बीच बीजेपी इपनी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है। जहां गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस यात्रा का हिस्सा बनने राजस्थान के भिवाड़ी पहुंचे। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राजस्थान सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा, “जहां कांग्रेस की सरकार होती है, वहां भ्रष्टाचार और अपराध होता है। उन्होंने कहा, राजस्थान की कांग्रेस सरकार विज्ञापनों के जरिए अपनी छवि चमकाने की कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं किया है।”
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आगे कहा, “केंद्र सरकार जनता के हित में योजनाएं बनाकर बजट राज्य में भेजती है। लेकिन कांग्रेस सरकार उस बजट में भ्रष्टाचार करती है। राजस्थान के भिवाड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कहा, कांग्रेस पार्टी चलाने के लिए राजस्थान एटीएम का काम कर रहा है। कांग्रेस को राजस्थान से पैसा पहुंचाया जाता है। राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। महिलाओं से जुड़े अपराधों में राजस्थान नंबर एक पर है।” सावंत ने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए ये भी कहा “राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। सांवत यहां भाजपा की गोगामेडी से शुरू हुई चौथी परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में भी शामिल हुए।”