इंडिया न्यूज़, Petrol Diesel Crisis in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एचपीसीएल और बीपीसीएल पेट्रोल पंप ड्राई हो गए है। जयपुर के अधिकतर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं हो पाया, जिस कारण रात तक पेट्रोल पंप पर काफी भीड़ रही। भीड़ इतनी थी कि हालात पर काबु पाने के लिए मौेके पर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। इसके बाद लोगों के भीड़ को कम करवाया गया।
पेट्रोल और डीलज की आपूर्ति न हो पाने से पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए लगी लंम्बी कतारें लगी देखी जा सकती है। वहीं अधिकतर पेट्रोल पंप ने तो पेट्रोल और डीजल नहीं होने के भी बोर्ड भी पेट्रोल पंप के आगे लगा दिये। ताकि लोग दूर से देख कर ही चले जाएं।
राजस्थान पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा कि पेट्रोल और डीजल कम होने का पहला कारण यह है कि एस्सार और रिलयंस के पेट्रोल पंप पिछले कुछ समय से बंद पडे है। वहीं इन कंपनियों का राजस्थान में मार्किट शेयर करीब 15 फीसदी है।
इन दोनों कंपनियों के पेट्रोल पंप बंद होने के कारण इनके ग्राहक भी अब दूसरी कंपनियों के पास जाने लगे है जिस कारण अन्य कंपनियों के पेट्रोल पंप पर ज्यादा भीड़ लगी एंव तेल की किल्लत होने लगी है। इसमें अभी अगले तीन से चार दिन तक सुधार की कोई गुंजाईश नहीं दिख रही। और भीड़ के कारण जयपुर के लगभग सभी पेट्रोल पंपों के हालात बिगड रहे है।
पिछले 3 दिन से प्रदेश के कुछ पेट्रोंल पंप खाली होने की बात सामने आई थी लेकिन मंगलवार शाम तक तो यह मामला और भी बढ़ गया जब एचपीसीएल और बीपीसीएल पंप पर भी तेल की कमी होने लगी और रात होते-होते कुछ पेट्रोंल पंप खाली होने लगे।
जयपुर के शास्त्री नगर, झोटवाड़ा, प्रताप नगर रामगड़ मोड की तरफ के आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर भीड़ के कारण सड़कों पर जाम कि स्थिति बन गई जिसे मौके पर पुलिस ने पहुंच कर संभाला। प्रदेश में लगभग तीन हजार पंप बीपीसीएल और एचपीसीएल कंपनी के है जिसमें कंपनी ने कुछ समय से पेट्रोल और डीलज की आपूर्ति रोक दी गई है।
प्रदेश की बात करें तो करीब 1 करोड़ लीटर डीजल और 25 लाख लीटर पेट्रोल की खपत हर रोज हाती है। जिसमें से लगभग 50 फिसदी तेल आईओसीएल पेट्रोल पंप पर खप्त होता है और करीब 22 प्रतिशत एचपीसीएल कंपनी तेल की आपुर्ति करती है। और 6 फिसदी प्राईवेट कंपनीयां तेल की आपुर्ति करती है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 88 नए मामले, एक्टिव केस 600 के करीब पहुंचे