इंडिया न्यूज, बीकानेर।
People Scared Of Explosions : मंगलवार सुबह हुए बीकानेर में धमाकों की आवाज सुनकर लोग डर गए। यह धमाका शहर के कई इलाकों में जोरदार सुनाई दी। यह धमाका मुरलीधर, जस्सूसर गेट, गंगाशहर, एक्सरे गली, उस्ता की बारी, अमर सिंह पूरा, चौकुटी फाटक, जयपुर रोड उदासर और बड़ा बाजार सहित अन्य इलाकों में सुनाई दिया।
People Scared Of Explosions धमाकों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोग ये पता करने में लगे रहे कि यह भूकंप था या फिर किसी और चीज का धमाका। इस मामले की जांच की जा रही हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फाइटर प्लेन का सुपर सॉनिक धमाका था, जो आमतौर पर प्लेन के अभ्यास के दौरान कम हवा के दबाव के कारण होता है। इसकी आवाज 12 किमी दूर तक सुनाई दी है।
जिले में दो बार हुए इस धमाके बाद बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छत पर चढ़कर धमाके का पता करने में जुटे हुए थे। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जब कोई जानकारी नहीं मिली तो लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन धमाकों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन के अभ्यास के दौरान यह धमाका हुआ है। ऐसा हुआ है या नहीं यह तो फाइटर प्लेन के नीचे उतरने पर ही स्पष्ट होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले जिले के नोखा में भी इस तरह का तेज धमाका हुआ था। लोग अभी भी इस तेज धमाके कारणों को स्पष्ट रूप से नहीं जान सकें है। इसे लेकर लोगों में कई तरह के कयाश लगाए जा रहे है। People Scared Of Explosions
Also Read : Russia-Ukraine War : यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर Sachin Pilot ने किया ट्वीट, मोदी सरकार को घेरा
Also Read : A Good News for Farmers : गहलोत सरकार ने दी किसानों को सौगात