India News (इंडिया न्यूज़) NTA Admit Card: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने आने वाले पीएचडी एंट्रेस एग्जाम 2023 के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस एंट्रेस एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके संबंध में और भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
जिन्होंने भी पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए फार्म भरा है वो अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 26, 27, 30 और 31 अक्टूबर 2023 को होने वाली है। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाएं। फिर होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इस बीच आपको स्क्रीन पर एक नया पेज दिखेगा। इस दैरान वहां पूछे गए क्रेडेंशियल, यानी अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें, फिर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। फिर वहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
Also Read: इस कंपनी ने कार में ChatGPT जोड़ने का किया ऐलान, इन मॉडल में मिलेगी सुविधा