इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Negligence in Development works of Panchayat :ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री रमेश चन्द मीणा (Ramesh Chand Meena) ने विधानसभा (Vidhan Sabha) में कहा कि अनूपगढ़ पंचायत समिति में 14.51 करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि में से 6.87 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि घड़साना पंचायत समिति में करीब 23 करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि में से करीब 10 करोड़ 3 लाख रुपए व्यय हो चुके हैं। रमेश चन्द मीणा (Ramesh Chand Meena) ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक संतोष के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के कार्य समय पर हो रहें हैं। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाली एजेंसियां अलग-अलग होती हैं और संवेदकों का चयन तय प्रक्रिया से किया जाता है। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि किसी ग्राम पंचायत से जुड़ा कोई मामला है तो उसकी जांच करवा ली जाएगी।( Negligence in Development works of Panchayat )
खनन मंत्री प्रमोद भाया (Pramod Bhaya) ने विधानसभा में आश्वस्त किया कि सिरोही जिले में डीएमएफटी फंड के अन्र्तगत स्वीकृत कार्याें के प्रति सरकार गंभीर है तथा ये कार्य इसी वर्ष शुरु करा दिए जाएंगे। प्रमोद भाया (Pramod Bhaya) ने प्रश्नकाल में विधायक संयम लोढ़ा के प्रशन के जवाब में बताया कि सिरोही के डीएमएफटी फंड के स्वीकृत कार्याें में से 32 कार्य प्रारंभ हो चुके है तथा 39 करोड़ 65 लाख रुपए के 12 कार्य अभी शुरु होना बाकी है। ( Negligence in Development works of Panchayat )
Also Read : A Good News for Farmers : गहलोत सरकार ने दी किसानों को सौगात