इंडिया न्यूज, जयपुर:
Needle Extracted From Child Liver : राजस्थान के जयपुर से एक बच्चे के लिवर से सुई निकाले जाने का मामला सामने आया है। जहां आपरेशन से अस्पताल के कार्डियो विभाग के डॉक्टर्स ने 2 साल के बच्चे के लिवर से करीब 2 इंच लंबी सुई निकाली। डॉक्टर्स के अनुसार यह इस तरह का पहला मामला है। जब एक बच्चे के शरीर से सुई निकाली गई है। दावा किया कि लिवर से सुई निकलने का ये पहला मामला है।
वहीं इस मामले से सब हैरान है कि बच्चे के पेट तक सुई कैसे पहुंची। क्योंकि मुंह के जरिए सुई जाने से आंतों को नुकसान पहुंचाने डैमेज करती। लेकिन यह फेफड़ों में से फंस गई थी। लिवर को भी मामूली डैमेज हुआ। लेकिन इंटरनल ब्लीडिंग नहीं हुई। इससे यह कहना मुश्किल है कि बच्चे के शरीर में सुई कैसे गई होगी। वहीं इस आपरेशन में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया था। (Needle Extracted From Child Liver)
जानकारी के अनुसार पहले बच्चे को दर्द हुआ तो माता-पिता ने उसे जयपुर के जेके लॉन हॉस्पिटल में लाया गया। जहां एक्सरे, सिटी स्कैन में सुई दिखी। इसके बाद बच्चे को वहां से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शुरूआत में ये सुई बच्चे के फेफड़ों के पास थी। लेकिन बाद में यह मूव होकर लिवर में चली गई। इस कारण डाक्टर्स का भी आपरेशन की जगह बदलनी पड़ी। वहीं बताया जा रहा है कि बच्चों के शरीर में गोभी के पत्ते या अन्य चीजें फंसे होने के मामले तो पहले सामने आए हैं। लेकिन सुई फंसे होने का यह पहला मामला था।
Also Read : Theater Festival in Udaipur : उदयपुर में बिखरेंगे थियेटर उत्सव के रंग