कल्पना वशिष्ठ, जयपुर:
Modern School : कोरोनाकाल में घर बैठे-बैठे शारीरिक क्षमता कमजोर कर चुके पहली से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए मॉडर्न स्कूल(Modern School) ने बड़ा कदम उठाया है। समर वैकेशन शुरू होते ही “स्पोर्ट्स क्लासेज” का आगाज कर दिया है। प्रशिक्षित कोच करीब एक दर्जन गेम्स का प्रशिक्षण देंगे। जिनमें क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबॉल, टेबिलटेनिस, बेडमिंटन आदि खेल शामिल हैं। ये गतिविधियां मॉडर्न स्कूल की सभी ब्रांच में होंगी।
शिप्रा पथ जयपुर के मॉडर्न स्कूल(Modern School) में मुख्य प्रबन्ध किया गया है। स्टूडेंट्स के लिए ऐसी गतिविधियों की घोषणा करने वाला ये पहला स्कूल है। बढ़ते तापमान का भी खास ध्यान रखा गया है, सभी क्लासेज अलसुबह व देर शाम होंगी ताकि स्टूडेंट्स को धूप की परेशानी न हो। स्कूल प्रबंधन का ये बड़ा कदम निश्चित रूप से स्टूडेंट्स को लाभान्वित करेगा।
ये बात जगजाहिर है कि कोरोनाकाल में इस उम्र के स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ा है। मुख्य रूप से वे मोबाइल के आदी हो गए, इससे उनकी आंखों के साथ गर्दन के रोग ज्यादा हुए। 12-13 साल के बच्चों के पेट बाहर नजर आने लगे हैं। पिछले 3-4 महीने से आनलाइन क्लासेज बंद हुई व बच्चे आफलाइन पढ़ने स्कूल गए तो ये अंतर नजर आया।
आलसीपन भी बढ़ा है, ऐसे में मॉडर्न स्कूल(Modern School ) प्रबंधन का खेल को लेकर ये कदम बड़ा लाभकारी सिद्ध होगा। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसी गतिविधियों को हर स्कूल को करनी चाहिए। इससे शारीरिक सुधार के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी मजबूत होगा। स्वस्थ दिमाग बेहतर शिक्षा का परिचायक है।
मॉडर्न स्कूल(Modern School ) प्रबंधन के इस निर्णय की पेरेंट्स ने तारीफ की है। खेल गतिविधि आज की बड़ी जरूरत हैं। गौरतलब है कि मॉडर्न स्कूल बेहतर शिक्षा के साथ नित नई गतिविधियों के लिए राजस्थान भर में छाया रहता है।
ये भी पढ़ें : ACB ने Kota Technical University के VC को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…