कल्पना वशिष्ठ, जयपुर:
Modern School : पिंकसिटी जयपुर के शिक्षा मंदिरों में आजकल अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने व आधुनिक संसाधनों का भरपूर प्रयोग करने की होड़ लगी है। इस कड़ी में शिप्रा पथ स्थित राजस्थान के विख्यात मॉडर्न स्कूल(Modern School) प्रबंधन ने पेरेंट्स व स्टूडेंट्स को पल-पल की सूचना से “अपडेट” करने का बड़ा बीड़ा उठाया है। ये वो सूचनाएं हैं जो पेरेंट्स को बार-बार स्कूल के चक्कर लगाने से बचा रही हैं, साथ ही स्टूडेंट्स का तनाव कम कर रही है। बड़ी बात ये है कि ये अपडेट्स स्कूल टाइम के बाद व छुट्टी के बाद भी मिलते हैं। इसके लिए टीचर्स व अन्य स्टाफ की बड़ी टीम लगी है।
प्रिंसिपल श्रीमती अंजली मैसे खुद टीम को कॉर्डिनेट करती हैं। कब छुट्टी है, कब ड्रेस मिलेगी, कब बुक्स मिलेंगी,फीस के मसले,ट्रांसपोर्ट मामले,बच्चे की पढ़ाई कैसी है,क्या नया बदलाव है, अन्य ऐसी समस्या जो स्कूल जाकर हल होती है उसे व्हाट्सएप पर ही सुलझाया जा रहा है। अपडेट टीम का स्टाफ-टीचर्स खुद फोन करके सूचना देती हैं। पेरेंट्स-स्टूडेंट्स के लिए ये सूचना बड़ी समस्या होती है,
एक निजी संस्था ने स्कूल सर्वे किया तो मॉडर्न स्कूल की “अपडेट नीति” सबसे उम्दा निकली। यहां बड़ी बात ये भी सामने आई कि टीचर्स व स्टूडेंट्स का बिहेवियर नम्बर-वन रहा। कभी तनाव में बात नहीं की, हंसमुख स्वभाव से हर समय हर बात का सन्तुष्टि पूर्वक जवाब मिला,जितनी बार फोन किया, रिसीव हुआ।
कोरोनाकाल ऑनलाइन टीचिंग में भी यहां के टीचर्स ने अथाह मेहनत की,नित-नए प्रयोग से पेरेंट्स व स्टूडेंट्स का दिल जीता। टीचर्स की मेहनत को स्टूडेंट्स ने भी 100 प्रतिशत रिजल्ट देकर कामयाब किया। 10th व 12th 1st सेमेस्टर में स्कूल अव्वल रहा है। छठी से 9 व 11वीं का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा। ये सब ऑनलाइन पढ़ाई व “अपडेट नीति” से सम्भव हो सका। (Modern School)
कोरोनाकाल के कारण स्टूडेंट्स ट्यूशन नहीं जा सके जो कुछ मिला टीचर्स के ऑनलाइन पढ़ाई से ही सम्भव हुआ। ऐसे में स्कूल में दाखिले के लिए लंबी लाइन है। प्रबंधन इस बार फ़िर बड़ी नीति मजबूत लेकर तैयार है। वर्तमान में नया सत्र चल निकला है, 10वीं व 12वीं सीबीएसई दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी जोरों पर है। बहरहाल, मॉडर्न स्कूल प्रबन्धन के नित नए प्रयोग आमजन को भा रहे हैं।