इंडिया न्यूज़, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक बिजनेसमैन से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। बिजनेसमैन अपनी गाड़ी में फैक्ट्री जा रहा था। बिजनेसमैन को ये नहीं पता था कि दाे बदमाश उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे है। बदमाशों ने अपनी गाड़ी को आगे लगाकर बिजनेसमैन की गाड़ी को रोक लिया।
बदमाशों ने बिजनेसमैन नीचे उतारकर मारपीट की और उसके पास से सारा कैश लूट लिया। बदमाशों को रोकने की व्यवसायी ने बहुत कोशिश की, लेकिन बदमाश अपनी कार में जा कर बैठ गए। बदमाशों को रोकने के लिए व्यवसायी कार के आगे आकर खड़ा हो गया। बदमाश बिजनेसमैन को गाड़ी के बोनट पर पटक कर 150 मीटर दूर तक ले गए।
पुलिस ने बताया कि रमनेशपुरी निवारू रोड निवासी मनोज कुमार सैनी के साथ वारदात हुई। आरके नगर झोटवाड़ा में मनोज की आयरन फैक्ट्री है। 27 जून की सुबह करीब 8 बजे वह घर से कार लेकर फैक्ट्री जा रहा था। वैद्यजी का चौराहा पर उसकी कार के आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। कार में सवार दो लड़के उतरकर आए। बिजनेसमैन मनोज को कार से नीचे उतार लिया।
बोनट पर बिजनेसमैन मनोज कुमार को लटकाकर कार दौड़ाई । करीब 150 मीटर दूर तक बोनट पर लटके रहने के बाद साइड में गिरने से उसकी जान बची। दोनों ने बीच सड़क पर उसके नीचे गिरा दिया। जमकर मारपीट कर उसकी शर्ट की जेब में रखे 25 हजार रुपए निकाल लिए। जान से मारने की नीयत से उसे कार के बोनट पर पटक लिया। 70 KM की स्पीड में गाड़ी दौड़ा ले गए। करीब 150 मीटर दूर तक बोनट पर लटके रहने के बाद साइड में गिरने से उसकी जान बची।
मारपीट से पीड़ित बिजनेसमैन मनोज कुमार सैनी के दोनों हाथ और पैर में चोट आई है।लोगों के चिल्लाकर पीछा करने पर कार सवार बदमाश भाग निकले। मारपीट से पीड़ित के दोनों हाथ और पैर में चोट आई है। करधनी थाना पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें : वसुंधरा राजे ने राजस्थान पुलिस और इंटेलिजेंस को बताया फेल, UP के CM योगी का उदाहरण देकर कही ये बात