India News ( इंडिया न्यूज़ ), Mahatma Gandhi Philosophy: राजस्थान में भीलवाड़ा के आसींद कस्बे में रविवार, 1 अक्टूबर को आयोजित महात्मा गांधी दर्शन एवं संगोष्ठी समारोह में मंच के माध्यम से पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने संबोधित करते हुए राजा महाराजाओं पर तंज कसा पूर्व विधायक ने बताया – आजादी से पहले गांव में कुछ भी छोटी-मोटी बात हो जाने पर लोगों को गढ़ महलों में ले जाकर उल्टा पटक कर चपेटे लगाई जाती थी| राजा महाराजाओं के शासनकाल को अन्याय पूर्ण बताया। तो वही, पूर्व विधायक ने बोला – आज के समय हम किसी को भी भला बुरा कह सकते है। पूर्व में गुलाबपुरा में पर्यवेक्षक के सामने मंच के माध्यम से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए संबंधित वीडियो भी वायरल हुआ था।
तो वही, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के जिला अध्यक्ष बबलू बन्ना टुमिया ने जानकारी देते हुए बताया – आसींद आरो वाटिका में 1 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी के प्रोग्राम में पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा द्वारा जो राजपूत समाज के लिए गढ़ के शासन को अन्याय पूर्ण बताया गया। जिसको लेकर राजपूत समाज में आक्रोश है तो वही, मेवाड़ा द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा गया कि वह माफी मांगे अन्यथा सभी क्षेत्रों में ज्ञापन के माध्यम से विरोध किया जाएगा।