India News(इंडिया न्यूज़) Lohri 2024: लोहड़ी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है। लोहड़ी के अवसर पर शाम को अलाव जलाया जाता है। नाच-गाकर और ढोल बजाकर जश्न मनाया जाता है। इस दौरान लोगों के बीच रेवड़ी और मूंगफली आदि बांटी जाती है और खाई जाती है। इस मौके पर कई महिलाएं पंजाबी ट्रेडिशनल लुक अपनाती हैं। अगर आप लोहड़ी के मौके पर ट्रेडिशनल पंजाबी लुक में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं। आप इन्हें फॉलो भी कर सकते हैं।
आमतौर पर पहने जाने वाले सूट की तुलना में पटियाला सूट की सलवार में अधिक लूप होते हैं। आप ब्राइट कलर का पटियाला सूट पहन सकती हैं। आप नारंगी या हरे रंग का पटियाला सूट पहन सकती हैं। ये सूट आपको परफेक्ट पंजाबी लुक देने का काम करेंगे।
फुलकारी दुपट्टे को आप पटियाला सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। प्लेन सूट पर फुलकारी दुपट्टा अच्छा लगेगा। इस दुपट्टे की कढ़ाई बेहद अनोखी है। इस तरह का फुलकारी दुपट्टा सिंपल सूट पर बहुत स्टाइलिश लगता है। इस दुपट्टे पर थ्रेड वर्क किया गया है। महिलाओं को ये दुपट्टे काफी पसंद आते हैं। इस तरह के दुपट्टे को आप किसी खास मौके पर भी कैरी कर सकती हैं।
लोहड़ी के दिन अगर आप हेयर एक्सेसरीज कैरी करना चाहती हैं तो परांदा कैरी करें। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। इसका प्रयोग बालों को चोटी में बांधकर किया जाता है। इससे आपकी चोटियां भी लंबी दिखती हैं। इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
एक्सेसरीज आपके लुक को निखारेंगी। एसेसरीज के तौर पर आप हैवी ईयररिंग्स पहन सकती हैं। इसके अलावा आप तिलक और चूड़ियां कैरी कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। आप ऑक्सीडाइज़्ड एक्सेसरीज़ भी पहन सकते हैं। यह आपको बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करेगा।
लुक को कंप्लीट करने के लिए जूते जरूर कैरी करें। जूतियां पटियाला सूट के साथ बेहद खूबसूरत लगेंगी। ये जूते आपको ट्रेडिशनल लुक देने का काम करेंगे। इसलिए जूते जरूर पहनें। इनमें आपको बेहतरीन लुक मिलेगा।
Also Read: flight 1182: बोइंग 730 की खिड़की पर पाई गई दरार, फ्लाइट वापस लौटी जापान