इंडिया न्यूज़, Kota News: कोटा की इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में आज शाम को आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। केमिकल फैक्ट्री में आज की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अग्निशमन अधिकारी दीपक राजौरा ने बताया कि बुधवार शाम को औद्योगिक क्षेत्र स्थित गेम कलर इंडिया लिमिटेड नामक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर भिजवाई गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। फैक्ट्री के पीछे की तरफ बॉयलर में आग लगी थी।
बॉयलर में लगी आग फाइबर शीट तक पहुंच गई जिसके बाद चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। दमकल कर्मियों ने 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है हालांकि माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।अग्निशमन अधिकारी के अनुसार आग के कारणों की जांच करवाई जा रही है। केमिकल फैक्ट्री में जिंक का काम होता है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक राजोरा ने बताया कि फैक्ट्री में आग की स्थिति से निपटने के लिए किसी तरह की कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे। इस संबंध में मंगलवार को फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा और आगे संबंधित कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना अगर आप ज्यादा फैलती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। फैक्ट्री संचालक ने ना तो यहां पर आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र रखे थे ना ही कोई आपात निकासी की व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, बोले- उनके मंत्री जेल न जाएं, इसलिए नहीं हुई रीट की सीबीआई जांच