इंडिया न्यूज़, Kota News: कोटा शहर के गुमानपुरा में गुरुवार सुबह अचानक चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। जिस बिल्डिंग में आग लगी, वह लोकसभा स्पीकर ओएसडी राजीव दत्ता की बताई जा रही है। आग इतनी भंयकर थी कि कुछ ही देर में ग्राउंड फ्लोर से चैथे फ्लोर तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
इस चार मंजिला बिल्डिंग में सबसे नीचे संतोष बेकरी है। सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी बढ़ती गई कि चौथी मंजिल तक लपटें जा पहुंची। बताया जा रहा है कि आग बेकरी के पीछे की तरफ लगी थी। मौके पर 7 फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
वहीं नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण के सहायक निगम अधिकारी सहित 7 थानों के सीआई और पुलिस जाप्ता पहुंचा। शहर के व्यस्ततम बाजार में चार मंजिला बिल्डिंग है। इसमें नीचे वाले पार्ट में बेकरी संचालित होती है। ऊपर निजी बिजली कम्पनी व बैंक का ऑफिस है। आग लगने बिल्डिंग का सामान जलकर खाक हो गए।
ये भी पढ़ें : जंक्शन के रेस्टोरेंट व्यापारी की अफीम सहित गिरफ्तारी निकली षड्यंत्र, बड़ी साजिश के तहत कार में रखी गई थी अफीम