इंडिया न्यूज, Kota News: कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
बस में आग लगने से सवारियों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर निगम की 5 दमकलें मौके पर पहुंची और 2 घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है। सवारियों को मामूली चोटें आईं है। बस ड्राइवर व पिकअप ड्राइवर दोनों फरार है।
बस मुरैना से अहमदाबाद जा रही थी। बस में 50 से ज्यादा सवारियां थी। बताया जा रहा है कि खड़े गणेशजी के पीछे हाइवे पर पिकअप ड्राइवर गाड़ी की स्टेपनी बदल रहा था। उसी समय तेज रफ्तार सवारी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस में भी भूसा भर गया। बस के पीछे के हिस्से में आग लगी जो भूसे के कारण बढ़ती गई।हादसे में बस के आगे के शीशे टूट गए। जिससे सवारियां चोटिल हुई।
हवा के कारण आग बढ़ती देख सवारियों ने बस से कूदकर जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि बस की सीटें, टायर जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि बस के पीछे की डिग्गी में कपड़े का थान रखा हुआ था।
आग लगने से कपड़े का थान भी चपेट में आ गया। और आग भीषण हो गई। आग में सवारियों के लगेज भी जल गए। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। बाद में क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को बीच सड़क से हटाया गया।
ये भी पढ़ें : जयपुर में 9 साल की बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा, मकान मालिक का बेटा निकला हत्यारा