India News (इंडिया न्यूज़), Kota News: राजस्थान का चर्चित शहर कोटा को पढ़ाई का हब कहा जाता है। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा छात्रों की आत्महत्या करने के मामले यही से सामने आते है। इस बार कोटा में एक कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक छात्र बीते 2 साल से कोटा में ही रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
बता दें कि वह मूलत: बिहार के गया जिले का निवासी था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मृतक छात्र के पीजी पर पहुंची। पुलिस ने उसके शव को पीजी से नया अस्पताल की मॉर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। इसके साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। छात्र के रूम में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
महावीर नगर थाना अधिकारी परमजीत पटेल ने बताया “मृतक छात्र की पहचान वाल्मीकि प्रसाद के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 18 साल है और वह बिहार के गया जिले का निवासी था। बीते दो सालों से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। महावीर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर थर्ड स्थित मनोज गौतम के मकान में किराए के रूम में रहता था।”