India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Kota Greenfield Airport: कोटा में एयरपोर्ट का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट आमजन को अत्याधुनिक हवाई सुविधाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण से न केवल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शिक्षा और व्यावसायिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी।
Also Read: Rajasthan Weather: कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD की ताजा अपडेट
उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान के लक्ष्य को प्राप्त करने में विमानन क्षेत्र का विकास महत्वपूर्ण है। वे कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास के संबंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नगरीय विकास विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग के बीच हुए त्रिपक्षीय एमओयू पर मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस पैमाने पर सड़क और रेल मार्गों का विस्तार हो रहा है।
उसी पैमाने पर हवाई क्षेत्र पर भी फोकस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा और उद्योगों की नगरी कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से हाड़ौती क्षेत्र के लाखों लोगों को हवाई सुविधाएं मिलेंगी। हमारी सरकार के संकल्प को पूरा करने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
Also Read: Government School: स्कूलों में लागू होने जा रही ये योजना, सरकार ऐसे रखेगी कड़ी नजर