इंडिया न्यूज, Kota News: बिहार राज्य के नालंदा निवासी 11 वर्षीय बच्चे का एक वीडियो हाल की में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें देखा जा सकता था कि बच्चे ने एक जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पढ़ाई के इंतजाम करने की गुहार लगाई थी।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद कई बढ़े नेताओं व बालीवुड कलाकर उस बच्चे की मदद करने आगे आए। वहीं अब इस कड़ी में कोटा के एलन कोचिंग संस्थान का भी नाम जुड़ गया है।
बिहार के बालक सोनू ने मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar से पढ़ाई के लिए मदद मांगी है। #IAS बनने की चाह रखने वाले इस बालक की एलन मदद करेगा। सोनू के सपने के पूरे होने तक एलन उसके साथ है।
@Allen_Brajesh@officecmbiharWatch Here- https://t.co/orVheEGIgf#ALLENKota #Sonu
— ALLEN Career Institute (@ALLENkota) May 20, 2022
कोटा एलन संस्थान ने बच्चे को पढ़ने का आफर दिया है। उसके लिए डायरेक्टर बृजेश महेश्वरी ने एक वीडियो संदेश भी जारी कहा है। एलन कोचिंग संस्थान सोनू कुमार की पढ़ाई के साथ उसके रहने, खाने का खर्चा भी उठाएगी। एलन के निदेशक बृजेश महेश्वरी ने बताया कि बच्चे के अंदर काफी कॉन्फिडेंस है। जो वीडियो वायरल हुआ है
उसके अंदर बच्चे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आंखों में आंखें डाल कर पढ़ाई की बात कही है। इससे पता चलता है कि पढ़ाई के प्रति उसकी ललक और भूख कितनी है। वह शिक्षा प्राप्त करने के लिए तरस रहा है। ऐसे बच्चे को एलन परिवार पूरी मदद करेगा। जब तक सोनू आईएएस, आईपीएस नहीं बन जाता और अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता, तब तक उसकी मदद एलन कैरियर इंस्टिट्यूट पूरी तरह से करेगा।
ये भी पढ़ें : अंतिम छोर तक बैठे किसान को मिले पर्याप्त नहरी पानी-जल संसाधन मंत्री