इंडिया न्यूज़, Kota Accident News: कोटा जिले के सिमलिया थाना इलाके में नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार अलसुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें ट्रेलर को ओवर टेक कर रही बाद उससे टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है।
बस में सवार यात्रियों का कहना है कि सिमलिया टोल प्लाजा क्रोस करने के बाद बस रुकी थी। और चालक ने गुटका खाया। जिसके बाद बस चालक ने गुटका थूकने के दौरान ट्रेलर को ओवर टेक करने की कोशिश की और इस दौरान बस ट्रेलर से टकरा गई। यह बस गुजरात से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य की स्लीपर कोच बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। ये बस कराडिया पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क हादसे का शिकार हुई। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही और एक की कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें : रोहित जोशी केस में राजस्थान हाईकोर्ट ने पीड़िता को दी सुरक्षा, 2 पर्सनल सिक्योरिटी आफिसर 24 घंटे रहेगें मौजूद