India News,(इंडिया न्यूज), Bhajanlal Sharma:भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम चुना गया है। बता दें, बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। वहीँ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शर्मा के नाम का ऐलान किया गया।
सांगानेर से चुने गए विधायक
बता दें, भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुन कर गए है। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया। मालूम हो,भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी।
संघ के करीबी हैं भजन लाल
बता दें, सांगानेर से चुनाव जीतने वाले भजन लाल शर्मा राजस्थान में सामान्य वर्ग के रुप में एक मजबूत चेहरे हैं। शर्मा संघ और संगठन दोनों के बेहद करीबी माने जाते हैं।
भजन लाल शर्मा पर एक मुकदमा लंबित
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भजन लाल शर्मा के ऊपर अपर सेशन न्यायाधीश संख्या-4, जयपुर में एक मामला लंबित चल रहा है। सामने आई जानकारी एक अनुसार, भजन लाल शर्मा के ऊपर यह मामला आईपीसी की धारा 353, 149 के तहत दर्ज है। मालूम हो, इस मामले में 04 दिसंबर 2015 को शर्मा के ऊपर आरोप भी तय किए गए थे।
also read : Bobby Deol: पाकिस्तानी एक्ट्रैस हुई बॉबी देओल की फैन, इस काम के कारण लोगों ने सुनाई बातें