Khatu Shyam Slogans In Hindi
Khatu Shyam Slogans In Hindi : खाटू में बाबा श्याम का मेला शुरु हो गया है। यह मेला 15 मार्च तक चलेगा। वहीं कल 14 मार्च को एकादशी का मुख्य मेला भी है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए खाटू आएंगें। वहीं इस बार मेले पहली बार मुख्य मेले के दौरान हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है। हाथों में बाबा का निशान लेकर भक्त बाबा के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल यानि शनिवार को करीब तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए।
Khatu Shyam Slogans In Hindi
- खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।
- वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का।
- हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।।
- हे श्याम..जख्म इतने गहरे हैं इजहार क्या करें,
हम खुद निशाना बन गये वार क्या करें,
मर गये तेरे दर पे हम, मगर खुली रहीं आंखे
सांवरे अब इससे ज्यादा हम इंतजार क्या करें।।
- मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
- जी करता है मचल जाऊं खाटूधाम आने के लिये।
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं हमेशा के लिये।।
लगता है प्यारे सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुमङ्घ
करदो ऐसी कृपा मेरे सांवरे,
मेरा दिल ही बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये।।
Khatu Shyam Slogans In Hindi
- स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बसङ्घङ्घङ्घङ्घङ्घ..
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
- क्या जरूरत है घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की।
मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।।
- ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी।
जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।।
- ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के।।
Khatu Shyam Slogans In Hindi
Also Read : Khatu Shyam Mela 2022 एकादशी के मुख्य मेले के आने लगे है भक्त