Khatu Shyam ji Quotes in Hindi : खाटू में बाबा श्याम का मेला शुरु हो गया है। यह मेला 15 मार्च तक चलेगा। वहीं कल 14 मार्च को एकादशी का मुख्य मेला भी है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए खाटू आएंगें। वहीं इस बार मेले पहली बार मुख्य मेले के दौरान हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है। हाथों में बाबा का निशान लेकर भक्त बाबा के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल यानि शनिवार को करीब तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए।
आयो फागुनियो चालो भक्ता खाटुधाम, जथह मिल्लो आपान्ह बाबो श्याम….हम आपके लिए लेकर आए हैं Khatu Shyam Quotes.
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
****
तमन्ना हो श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।
।। जय श्री श्याम।।
****
हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर
तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।
।। जय श्री श्याम।।
****
जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा
तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा
मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा
मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा
।। जय श्री श्याम।।
*****
मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,
जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,
जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।
*****
जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा।
।। जय श्री श्याम।।
****
हाथों में ले श्याम ध्वजा,
मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम,
अब पूरे होगी आस।
।। जय श्री श्याम।।
*****
हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
****
चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी उसकी तकदीर।
।। जय श्री श्याम।।
****
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,
यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।
****
सपनों की मंजिल पास नहीं होती
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती
सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती
।। जय श्री श्याम।।
कली को रंग मिला, फूलों को निखार मिला
बहुत खुश नसीब हूँ मैं, जो मुझे श्याम का दरबार मिला
।। जय श्री श्याम।।
****
मोर छड़ी और काली कमली
होठो पे मुस्कान है
बिन मांगे जो भर देता झोली
ऐसा है हमारा श्याम
*****
हे श्याम तेरे दीदार की तलब, जब दिल में उमड़ने लगती है
तुझे देखने को जब मेरी ये आंखे तरसने लगती हैं
बादलों के बरसने का हमें इंतजार नहीं रहता
तेरी याद में ये आंखे खुद-ब-खुद ही बरसने लगती है
।। जय श्री श्याम।।
Also Read : Khatu Shyam Slogans In Hindi
Also Read : Khatu Shyam Mela 2022 एकादशी के मुख्य मेले के आने लगे है भक्त
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…