इंडिया न्यूज, Jaipur News:
Rajasthan Constable Recruitment Paper Leak: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 14 मई की दूसरी पारी का पेपर आउट हुआ है। अब इन अभ्यार्थियों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी।
बताया जा रहा है कि पब्लिक स्कूल में समय से पहले पेपर खोलने से पेपर आउट हुआ है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि यह पेपर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
वहीं एसओजी ने इस पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में सेंटर अधीक्षक और स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी एएसआई समेत कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार 14 मई की दोपहर बाद पेपर लीक होना माना जा रहा है।
इसके बाद दूसरी पारी की हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। परीक्षा रद्द होने का असर भी लाखों स्टूडेंट्स पर पड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा की नई तारीखों की सूचना अभी आगे अलग से दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : कोटा के सरकारी अस्पताल के मरीज की पलकों को कुतर गया चूहा, आईसीयू में भर्ती है महिला