इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Jaipur Marathon ‘Dream Run’ : राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने रविवार प्रातः रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल (Albert Hall) से जयपुर मैराथन (Jaipur Marathon) के ‘ड्रीम रन’ (‘Dream Run’) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। (Jaipur Marathon ‘Dream Run’)
Also Read : REET Validity Extended to Lifetime कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय
राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) सुबह रामनिवास बाग पहुंचे, सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर, संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा तथा बड़ी संख्या में वहां दौड़ में भाग लेने वाले धावकों, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया। (Jaipur Marathon ‘Dream Run’)
राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने इस अवसर पर ‘फिट इंडिया’ (‘Fit India’) अभियान के अंतर्गत स्वस्थ तन से स्वस्थ मन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़, तेज गति से चलना और शारीरिक व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने संस्कृति युवा संस्थान के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए जयपुर मैराथन (Jaipur Marathon) में भाग लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह स्वयं प्रतिदिन प्रातः काल की सैर, व्यायाम करते हैं। स्वस्थ जीवन के लिए यह जरूरी है। (Jaipur Marathon ‘Dream Run’)
Also Read : Nectar Festival of Freedom : धौलपुर में गांधी जन कल्याण यात्रा का आयोजन