इंडिया न्यूज़, जयपुर
Jaipur Dance Bar : राजधानी जयपुर के चित्रकूट (Chitrakoot) थाना इलाके में एक डांस बार (Dance Bar) में तीन लोगों को बंधक बनाकर रखने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम को लेकर पीड़ित परितोष कुमार यादव (Paritosh Kumar Yadav) की ओर से चित्रकूट (Chitrakoot) थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। चित्रकूट (Chitrakoot) पुलिस ने बताया कि परितोष अपने दो साथी मनीष और सौरिष के साथ आम्रपाली मार्ग स्थित एक डांस बार में गया था। (Jaipur Dance Bar)
इस दौरान बार में करीब 10 लड़कियां डांस कर रही थी। वहीं, बार में आए लोग डांस कर रही लड़कियों पर पैसे उड़ा रहे थे। इस दौरान बार मालिक गणेश (Ganesh) ने परितोष और उसके साथियों से भी लड़कियों पर पैसा उड़ाने के लिए कहा। जिस पर परितोष और उसके साथियों ने मना कर दिया और वहां पर चल रहे अनैतिक कार्यों के वीडियो बनाने लगे। जिस पर बार मालिक ने कर्मचारियों की मदद से तीनों को बार में बंधक बना लिया और उनके फोन छीन लिए। (Jaipur Dance Bar)
बार मालिक गणेश (Ganesh) की ओर से उन्हें मोबाइल में बनाया वीडियो को डिलीट करने के लिए दबाव बनाया गया और जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की। सुबह जब वैशालीनगर (Vaishalinagar) थाने का पुलिस दल गश्ती पर निकला तब युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर पुलिसकर्मी वहां पर आए और युवकों को बाहर निकाला। घटना के बाद बार संचालक और कर्मचारी वहां से फरार हो गए। चित्रकूट (Chitrakoot) पुलिस शिकायत के आधार पर अब मामले की जांच कर रही है। (Jaipur Dance Bar)
Also Read : Road Accident in Dungarpur : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच लोग हुए घायल
Also Read : 14 year old girl raped :14 साल की बालिका से दुष्कर्म, आरोपी को साथी लेकर हुए फरार
Also Read : Headmaster Hanged in School : प्रधानाध्यापक ने School में लगाई फांसी, लटकते हुए मिला शव