India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas war: गाजा पट्टी पर इजरायल ने नाकेबंदी कर दी है, वहां जरूरी सामान से लेकर फ्यूल तक की सप्लाई बंद है। बुधवार से बिजली सप्लाई को भी ठप कर दिया गया है, ऐसे में गाजा को मानवीय सहायता दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं? इस पर इजरायल के ऊर्जा मंत्री ने साफ किया है कि जब तक इजरायली अपहृतों की घर वापसी नहीं हो जाती है, तब तक बिजली का स्विच चालू नहीं किया जाएगा, ना पानी का पंप खोला जाएगा।
इजरायल पर हमास के हमले के बाद युद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है, हमास के लड़ाकों ने इजरायल में पांच दिन पहले ही घुसकर जो आतंक मचाया, आज उसका खामियाजा गाजा की आम जनता भुगत रही हैं, साथ ही हालात यह हैं कि इजरायल ने अपनी जवाबी कार्रवाई में गाजा को चारों तरफ से भी घेर लिया है, और ताबड़तोड़ बमबाजी की जा रही है। बॉर्डर पर नाकेबंदी किए जाने से गाजा में खाने, पीने, और बिजली पानी का संकट खड़ा हो गया है और इजरायल की सरकार ने भी साफ किया है कि वो अब गाजा के नागरिकों को तब तक राहत नहीं देगा, जब तक उसके अपहृत नागरिकों को छोड़ नहीं दिया जाता है।
बता दें कि 11 अक्टूबर को फिलिस्तीन के हमास लड़ाकों ने अचानक से इजरायल में घुसपैठ कर दी थी, वहां पर सैनिकों और आम नागरिकों को मार डाला था, लोगों को बड़ी संख्या में बंधक बना लिया और अगवा कर के गाजा ले गए थे। हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने युद्ध की घोषणा की साथ ही गाजा को बमों से पाट दिया था, वहां पर पांच दिन से लगातार रॉकेट और मिसाइलें छोड़ी जा रही हैं।
Read more: Israel-Hamas war: इजरायल से आया राजस्थान के अनिल का VIDEO, बताया वहां कैसे हैं हालात