इंडिया न्यूज, कोटा:
Investment in Baran 2022 : राजस्थान इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम के तहत बुधवार को कोटा रोड स्थित एक होटल में जिला उद्योग केंद्र के द्वारा आयोजित इन्वेस्टमेंट इन बारां 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में 600 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के एमओयू भी किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा रहे तथा जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय, एसपी कल्याण मल मीणा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस भी मंचासीन रही।
वहीं साथ ही उद्योग मंत्री शकुंतला रावत व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने वाले निवेशकों के 700 करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू भी साइन किए गए। इस दौरान मंत्री व अधिकारियों के द्वारा इन्वेस्टर का सम्मान भी किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि इन्वेस्टर्स के साथ मिलकर और यहां के अधिकारियों के सहयोग से बारां जिले को उद्योग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां दिलाने का प्रयास करेंगे। वही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विशेष सचिव बंशीधर कुमावत पर पूछे गए सवाल पर गुड़ा ने उन्हें क्लीन चिट भी दे दी।
Also Read : Udaipur News एमपी में टीचर ने मारा तो राजस्थान पहुंचा छात्र, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया एसपी आफिस