इंडिया न्यूज, जयपुर:
Intelligence Bureau Recruitment 2022 : राजस्थान ही नहीं पूरे देश के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो सरकारी नौकरी की तलाश या तैयारी कर रहे हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 150 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस आफिसर के पदों पर की जाएगी। इन पदों में कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 56 और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के 94 पद शामिल हैं।
इन पदों पर 18 से 27 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं। आवदेन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 7 मई तय की गई। इन पदों पर आवेदन के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो की आफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक डिग्री पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन या कंप्यूटर के साथ फिजिक्स में मास्टर्स डिग्री प्राप्त होनी चाहिए
या कंप्यूटर ऐप्लीकेशन में मास्टर डिग्री पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पदों से सम्बन्धित विषय में वर्ष 2020, 2021 या 2022 की गेट परीक्षा पास होना चाहिए।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इस शुल्क का भुगतान आप आनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन गेट मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें गेट स्कोर का वेटेज 1000 है और इंटरव्यू 175 मार्क्स का होगा। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सलेक्ट किया जाएगा उनको साइकोमेट्रिक / एप्टीट्यूड टेस्ट भी देना होगा।
Also Read : RSMSSB JEN 2022 Exam Date Released : 1092 पदों के लिए मई में आयोजित होगी परीक्षा