इंडिया न्यूज़, कोटा।
Illegal Weapons: रविवार को कोटा शहर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। गुमानपुरा थाना पुलिस ने 1 देशी पिस्टल व 5 कारतूस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास 1 अवैध देशी पिस्टलय व 1 कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आम्र्स एक्ट (Arms Act) में मामला दर्ज कर हथियार की खरीद फरोख्त के बारे में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। (Illegal Weapons)
भीमगंजमंडी थानाधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा (Laxmchand Verma) ने बताया कि इलाका गश्त के दौरान एएसआई मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) व अब्दुल हक (Abdul Haq) बजरिया पहुंचे तो मुखबीर ने सूचना दी कि कोटा जंक्शन (Kota Junction) मोटरसाइकिल स्टैण्ड के पीछे एक व्यक्ति काले रंग की जरकीन व लाल कलर जैसी पेंट पहन रखी है उसके पास हथियार है। सूचना पर पुलिस बताए स्थान पर पहुंची और एक युवक को डिटेन कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास एक देशी पिस्टल व कारतूस मिला। पुलिस ने हथियार जब्त कर आरोपी कोटड़ी फकीरों की मस्जिद के पीछे निवासी सोहेल खान उर्फ मंजर को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। (Illegal Weapons)
Also Read : Former Deputy Sarpanch Murdered in Broad Daylight : हत्यारे ने शरीर पर किए कई वार
Also Read : Police Arrested Fak Doctors : फर्जी चिकित्सक बन पिता-पुत्र चलाते थे निजी अस्पताल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Also Read : LifeImprisonment For Wife Who Killed Husband : चाय में जहर मिलाकर कर दी थी हत्या