इंडिया न्यूज, कोटा:
Kota : राजस्थान के कोटा(Kota) में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सीबीएन की टीम ने ठीकरिया टोल प्लाजा जयपुर के पास एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद की। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में करीब 1 करोड़ रुपए की कीमत का डोडा चूरा जब्त किया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर दो लोग ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब रहे।
वहीं नारकोटिक्स ब्यूरो के अनुसार इस कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर अजांम दिया गया। बताया जा रहा है कि कोटा व जयपुर की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर टीम ने टोंक की तरफ से जयपुर आते हुए एक को ठीकरिया टोल प्लाजा जयपुर पर रोकने का प्रयास किया। जिसमें सवार दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा लेते हुए भागने में कामयाब रहे। वहीं ट्रक 206 कट्टे ऐसे मिले जिसमें अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था। इनकी किमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : Dr. Archana Sharma Suicide Case में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा हुआ था 5 हजार का ईनाम