1.जब-जब होली आई,
साथ अपने खुशियाँ लाई।
रंगों की सौगात लाई,
अपनों का प्यार लाई।
2.तेरे रंग में क्या रंगा….
अब दुनियाँ झूठी लगती है….
तेरे बिना अब तो…..
मेरी होली भी फीकी लगती है….
होली भी फीकी लगती है…..
Happy Holi
4.रंग नीला हो या रंग लाल हो गुलाल का,
सबसे गहरा रंग मेरी माँ के दुलार का।
5.फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकी हैं अभी से दो दिन
फिर आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया?
शुभ होली
6.रंग बिखरा है चमन में हर तरफ देखो,
नहीं जानती ये जमी भेद धर्म का करना!
7.आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूँ,
मस्ती लगेगी तू इन रंगो की फुहार में…..
तेरे चाहत में सनम खुद को एस कदर संवार दूँ…
सतरंगी हवाएँ चल रही है चारो और….
उड़ रहे है जो रंग उन गुलालों की फुहार दूँ,
इस कदर तुझे होंठों का जाम-ए-बहार दूँ,
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ !!
Holi Shayari
8.सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं।
Holi Shayari In Hindi
Also Read : Happy Holi Wishes in Hindi