इंडिया न्यूज़, Jaipur News: अगर कुछ पाने की चाहत हो और उसे दिल से किया जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत उस मुकाम को पाने से नहीं रोक सकती, ऐसा ही एक उदारण जयपुर में देखने को मिला है। जयपुर की हिमाद्री भटनागर मिसेज एशिया यूनिवर्स-2022 की विनर रही है।
उनका बचपन से यह सपना था कि वह क्वीन बने और उसने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए पूरी लगन से मेहनत की और मुकाम तक पहुंच ही गई। हालांकि उनकी फेमली इस मॉडलिंग के काम के लिए स्पोर्ट नहीं करती थी, फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी कई बार रिजेक्ट होने के बाद भी उन्होंने मेहनत नहीं छोड़ी, पति की स्पोर्ट मिलने के बाद अजमेर में आयोजित पुष्कर इवेंट को उन्होंने जीत ही लिया।
हिमाद्री ने बताया कि बचपन से ही उनका मॉडलिंग में इंट्रस्ट था। वह बचपन से ही मॉडलिंग के कॉन्टेस्ट देखती थी। वह शादी से पहले इसलिए भी अपने ख्वाब को पूरा नहीं कर पाई क्योंकि उसके पेरेंट्स उसे स्विम सूट कंपलसरी डालने से रोकते थे लेकिन मिस कैटेगरी में यही डाले जाते थे। लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शादी के बाद पति ने स्पोर्ट किया जिसे हिमाद्री फिर इस मॉडलिंग में कदम रख पाई और आज जीत हासिल की।
हिमाद्री इससे पहले मिसेज राजस्थान बनी और फिर मिसेज एशिया यूनिवर्स में अप्लाई किया और अब लगातार मेहनत करने के बाद मुकाम को हासिल कर ही लिया। उन्होंने बताया कि शादी से पहले नाम के पीछे मिस था लेकिन जब से मिसेज लगा तो काम आना कम हो गया।
जो लोग मिस समझकर काम पर बुला लेते थे, लेकिन जैसे ही उन्हें मिसेज होने का पता चलता तो बाद में वह बदल जाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर मिस का टैग हटकर मिसेज का डाला तो ऑफर करीब आधे ही रह गए थे, काम बहुत कम आता था।
हिमाद्री ने कहा कि वह इस टाइटल को अपने नाम करके बहुत उत्सुक है। आखिर उसने अपने बचपन के सपने को पूरा कर ही लिया उन्होंने कहा कि अब वह मिसेज यूनिवर्स जो कोरिया में होने वाले है उसमें पुरे एशिया को रिप्रजेंट करेगी।
ये भी पढ़ें : झुंझुनू में अवैध हथियारों समेत तीन गिरफ्तार, पांच देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मैगजीन जब्त