India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। इस बीच राजस्थान के कोटा जिले में बना हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट विवादो में है। राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल के लिए हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट मुसीबत खड़ा कर सकता है। बता दें कि मंगलवार, 10 अक्टूबर को एनवायरमेंट क्लियरेंस नहीं लेने और जलीय जीवों का जीवन संकट में डालने को लेकर एनजीटी ने कोटा यूआईटी सचिव को नोटिस जारी किया है। जिसमें मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है।
इस बीच बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने प्रेस वार्ता कर मंत्री शांति धारीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही गुंजल ने सबूतों के साथ एनजीटी को शिकायत भी दी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने कोटा के यूआईटी सचिव को नोटिस जारी किया। नोटिस के जरिए सचिव से इन सवालों के जवाब मांगे गए है…
आपको बता दें कि कोटा उत्तर से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने प्रेस वार्ता में साफ तौर पर कहा, “चंबल रिवर फ्रंट का हाल अजमेर के सेवन वंडर पार्क की तरह होगा। एनजीटी इसे अवैध करार देते हुए तोड़ने का आदेश जारी होंगे। एनजीटी के नोटिस के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या रिवर फ्रंट के निर्माण में नियमों की अनेदेखी की गई है।”
इससे पहले बता दें कि कोटा की चंबल नदी को घड़ियाल सेंचुरी अभ्यारण घोषित किया जा चुका है। इस कारण नदी की 100 मीटर की दूरी तक भवन निर्माण, पुर्ननिर्माण, चल अचल संपत्ति पर पट्टा और रजिस्ट्री पर पूरी तरह से पाबंदी है। ऐसे में रिवर फ्रंट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।