India News (इंडिया न्यूज़),Government Job: सफाई कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों को की सुविधाएं देने के बाद अब सफाई कर्मचारियों को भी राहत दी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से विवादों के कारण लंबित चल रही सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें राज्य की 176 नगरीय निकायों में नियम 2012 के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों के कुल 13184 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि पहले सफाई कर्मचारियों की इस भर्ती को वाल्मीकि समाज के विरोध के बाद रद्द कर दिया था। जिसमें राजस्थान सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में कई नए प्रकार के संशोधन कर दोबारा एक बार फिर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। सफाई कर्मचारियों की इस भर्ती में रूल नंबर 9 में साक्षात्कार के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा का भी नया प्रावधान जोड़ा गया है।
संशोधन के बाद सफाई कर्मचारियों के कुल 13184 पदों पर योग्यता के अनुसार 20 जून से अपना ऑनलाइन आवेदन करा सकेंगे। तो वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए अपना जनाधार अपडेट रखना भी जरूरी है। राजस्थान की 176 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
सफाई कर्मचारियों की इस सीधी भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। इसके साथ-साथ वो अभ्यर्थियों को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग में केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा सत्यापित स्वशासी संस्था और अर्थ सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है। राजस्थान नगर पालिका की 176 नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर पात्र अभ्यर्थी का चयन निकाय स्तर पर और गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार व प्रायोगिक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।