Happy Holi Wishes in Hindi : होली आपसी कलह को मिटाकर प्रेम और सद्भाव बढ़ाने का त्योहार है। इस बार होली 18 मार्च को है। 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी। इस दौरान लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं, रंगों की होली खेलते हैं, अपनों के घर जाते हैं और व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। आपसी मेलजोल बढ़ाने वाले इस पर्व की रौनक बहुत पहले से ही दिखाई देती है। होली के दिन सुबह से ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है। अगर आप भी अपने चाहने वालों को होली की बधाई देना चाहते हैं तो ये मैसेज आपके काम आ सकते हैं।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो आपको रंगों भरी होली हैप्पी होली !
दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार, रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी, होली का हर रंग मुबारक, मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
खुशियों से हो न कोई दूरी, रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी, रंगों से भरे इस मौसम में, रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी। होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके जीवन में हो रंगों की भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार, होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार। होली मुबारक!
रूठे यार को मनाना है, इस बार गिले शिकवे मिटाना है, तो आ गया होली का त्योहार, आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत।
रंगों से रंगीन शाम हो आपकी, चांद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी, ज़िन्दगी का सिर्फ एक मकसद हो आपका, कि लंगूर से ऊंची छलांग हो आपकी, बुरा न मानो होली है।
ये जो रंगों का त्योहार है, ये जो रंगों का त्योहार है, इस दिन न हुए लाल पीले, तो जिंदगी बेकार है, रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है…
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है होली का त्योहार।
Happy Holi Wishes in Hindi
Also Read : Healthy Gujiya For Holi : होली पर बना रहे हैं गुझिया, तो इन 3 तरीकों से बनाएं स्वादिष्ट और सेहतमंद