इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Government Schools : नौ मार्च से राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फिर गर्म भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। जिला कलेक्टरों को आदेश दिए गए हैं कि वह स्कूलों में मिड-डे मील योजना शुरू करें। कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध करवाने की योजना है। कोरोना के कारण पिछले दो साल से स्कूलों में मिड-डे मील बनाना बंद हो गया था। बच्चों को सूखे राशन के किट वितरित किए जाते थे। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने बताया कि प्रत्येक स्कूल के दो शिक्षक बच्चों को खाना खिलाने से पहले भोजन की गुणवत्ता को खा कर चेक करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के 66 हजार 313 सरकारी स्कूलों और मदरसों में कक्षा एक से आठवीं तक के पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध करवाए जाने की योजना सरकार ने तय कर रखी है। सामान्य दिनों में बच्चों को चपाती, दाल, सब्जी, खिचड़ी और चावल दिए जाते हैं।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की शीघ्र व सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi ) को पत्र लिखा है। अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi ) से आग्रह किया है कि इन विद्यार्थियों को शीघ्र भारत लाने के लिए केंद्र सरकार अविलंब यूक्रेन की सरकार से संपर्क करे, ताकि पोलैंड व रोमानिया से होकर विद्यार्थियों को भारत आने के लिए सुरक्षित मार्ग मिल सके।
Also Read : Bharatpe Co-Founder Ashneer Grover ने दिया कपंनी से इस्तीफा