इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Good News for Travelers : उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के द्वारा होली पर्व और खाटू श्याम मेले (Khatu Shyam Fair) को लेकर रेलसेवा का संचालन किया जा रहा। यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल (02 ट्रिप) सुपरफास्ट रेलसेवा और जयपुर-नारनोल-जयपुर एवं हिसार-रींगस-हिसार 02 जोड़ी मेला स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा रास्ते में किशनगढ़, जयपुर, संवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानीमण्डी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। (Good News for Travelers)
Also Read : Weather Took a Turn in Rajasthan : अजमेर में बिजली गिरने से एक बच्चे समेत 13 भेड़ों की मौत
यह रेल सेवा दिनांक 20.03.22 एवं 27.03.22 को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.22 एवं 28.03.22 को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09701 जयपुर-नारनोल मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.22 से 15.03.22 तक जयपुर से 09.50 बजे रवाना होकर 13.10 बजे नारनौल पहुंचेगी इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09702, नारनोल-जयपुर मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.22 से 15.03.22 तक नारनोल से 14.45 बजे रवाना होकर 18.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। (Good News for Travelers)
Also Read : 14 year old girl raped :14 साल की बालिका से दुष्कर्म, आरोपी को साथी लेकर हुए फरार
गाड़ी संख्या 04791, हिसार-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.22 से 15.03.22 तक हिसार से 07.20 बजे रवाना होकर 14.05 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04792, रींगस-हिसार मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.22 से 15.03.22 तक रींगस से 16.05 बजे रवाना होकर 22.35 बजे हिसार पहुंचेगी। (Good News for Travelers)
Also Read : Twin Newborn Girls Found in Public Toilet पब्लिक टॉयलेट में सुबह सफाई के दौरान मिली दो नवजात