इंडिया न्यूज, जयपुर:
Gold Seized at Jaipur Airport : राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार गोल्ड तस्कर पकड़े जा रहे हैं। वहीं अब फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां कस्टम विभाग ने एक फ्लाइट में यात्री को करीब 19 लाख के सोने के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह सोना यात्री अपने जूतों की सोल में भरकर लाया था।
और इस सोने को लिक्विड फॉर्म में जूतों की सोल में भरा गया था। इस यात्री को एयरपोर्ट के बाहर जाते वक्त आरोपी को पकड़ लिया गया। यही नहीं इस यात्री से जो व्यक्ति सोना लेने आया था उसे भी पकड़ लिया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु हो सकती है।
जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी से जुड़ा यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले हाल ही में एक यात्री से करीब 30 लाख का सोना पकड़ा गया था। यह सोना यात्री ने सीट के कुशन के नीचे छूपा रखा था। वहीं इसके साथ ही दुबई से आए हुए एक यात्री को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा था। जिसने जीभ के नीचे सोने के दो बटन छूपा रखे थे। इनका वजन करीब 116.590 ग्राम था। यह तस्कर जांच मशीन से भी ऐसे ही बिना पकड़े निकल गया था। तलाशी में भी इसके पास से कुछ नहीं मिला था।
Gold Seized at Jaipur Airport
Also Read : Corona Vaccination : 12 से 14 साल के 9 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा कोरोनारोधी टीका